![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2020/12/IMG-20201214-WA0090-1024x683.jpg)
हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। पुलिस महानिरीक्षक कुंभ मेला 2021 हरिद्वार श्री संजय गुंज्याल के द्वारा आज चंडी घाट, पंतद्वीप एवं मनसा देवी क्षेत्रों का भ्रमण किया। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा अपने भ्रमण कार्यक्रम की शुरुआत चंडी घाट क्षेत्र से की गई। उनके द्वारा नमामि गंगे घाटों, पार्किंग, श्रद्धालुओं के पैदल आने-जाने के मार्गों एवं गंगा नदी पर बनने वाले अस्थाई पुलों का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया।
साथ ही साथ इस बात पर भी मंथन किया कि नजीबाबाद, बिजनौर, कुमाऊ की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं को किस प्रकार चंडी पुल के नीचे निर्मित नमामि गंगे घाटों पर स्नान कराने के लिये प्रोत्साहित किया जा सके ताकि स्नान पर्वों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का दबाव हर की पैड़ी पर से कम हो सके।
तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा पंतद्वीप पार्किंग हर की पैड़ी क्षेत्र का भ्रमण किया गया तथा पार्किंग में हुए सभी प्रकार के अतिक्रमणों हटाने और मेला कोर एरिया को भिक्षुक मुक्त कराने को लेकर अधीनस्थों को निर्देशित किया।
पंतद्वीप पार्किंग के निरीक्षण के बाद पुलिस महानिरीक्षक महोदय के द्वारा मनसा देवी मंदिर मार्ग का पैदल भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा मनसा देवी मंदिर के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं के आने जाने के मार्ग का निरीक्षण करते हुए स्नान पर्व के दौरान व्यवधान रहित आवागमन व्यवस्था बनाने हेतु जूता स्टाल को निकासी मार्ग पर बनाने का निर्देश दिया। मनसा देवी पैदल मार्ग एवम रोड मार्ग को जोड़ने के लिये एक वैकल्पिक मार्ग का निर्माण होना प्रस्तावित है, जिससे श्रद्धालुओं को वापसी में अपने जूते लेने के लिये जूता स्टाल तक पहुंचने में आसानी रहेगी।
इसके अतिरिक्त स्नान पर्वों के दौरान जिस समय मंदिर प्रांगण में अत्यधिक भीड़ हो जाएगी उस समय रोप वे ट्राली का उपयोग सिर्फ श्रद्धालुओं को वापस भेजने के लिये किया जाएगा, ट्राली से मंदिर तक आने की व्यवस्था भीड़ कम होने तक बन्द कर दी जाएगी।
सम्पूर्ण भृमण कार्यक्रम के दौरान श्री मुकेश ठाकुर अपर पुलिस अधीक्षक संचार, श्रीमती मनीषा जोशी अपर पुलिस अधीक्षक, श्री चंद्रमोहन सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, श्री प्रकाश देवली पुलिस उपाधीक्षक, श्री विपिन कुमार पुलिस उपाधीक्षक, निरीक्षक श्रीमती भावना कैंथोला, निरीक्षक श्री संजय उप्रेती, कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार उपस्थित रहे।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।