
मनोज सैनी
हरिद्वार। कुम्भ मेला में नियुक्त होने वाली N.S.G.(राष्ट्रीय सुरक्षा गॉर्ड) के टीम कमांडर श्री मुकुल चौधरी द्वारा श्री संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला 2021 से उनके कार्यालय में भेंट की गई। भेंट के दौरान पुलिस महानिरीक्षक एवं टीम कमांडर के मध्य आगामी कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार में की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में प्रारंभिक चर्चा हुई। चर्चा के दौरान कुम्भ मेले को आतंकवादी हमलों से सुरक्षित बनाने, एन्टी टेरेरिस्ट कार्यवाही करने एवम अन्य सुरक्षा उपायों पर विचार विमर्श हुआ। N.S.G. की दो टीमें कुम्भ मेले के दौरान तैनात रहेंगी। पहली टीम माह फरवरी और दूसरी टीम माह मार्च तक कुम्भ मेले में अपना आगमन करा लेगी। चर्चा में N.S.G. के टीम कमांडर श्री मुकुल चौधरी, टीम कमांडर श्री राजिथ पी, श्री भीम सिंह R-II/CD श्री मुकेश ठाकुर अपर पुलिस अधीक्षक संचार कुम्भ मेला 2021 सम्मिलित हुए।
एक अन्य मुलाकात में श्री मनोज कुमार कमांडेंट रेलवे सुरक्षा बल मुरादाबाद डिवीजन के द्वारा अपनी नवनियुक्त के बाद श्री संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार से मुलाकात की गई। मुलाकात के दौरान दोनो अधिकारियों के मध्य 14 जनवरी को आयोजित होने वाले मकर संक्रांति कुम्भ स्नान से सम्बंधित रेलवे सुरक्षा व्यवस्था के बारे में औपचारिक विचार-विमर्श हुआ मुलाकात के दौरान AC श्री मनोज शर्मा रेलवे सुरक्षा बल हरिद्वार उपस्थित रहे।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।