Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कुम्भ 2021 की पहली पेशवाई: सन्तों और स्थानीय लोगों में गजब का उत्साह, हेलीकॉप्टर से बरसाये फूल, स्थानीय लोगों ने भी किया जगह जगह स्वागत

मनोज सैनी
हरिद्वार। विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 में हो रहे विश्व के सबसे बडे महापर्व कुंभ-2021 हरिद्वार की पहली पेशवाई निरंजनी अखाड़े द्वारा निकाली गयी है।

आज नागा सन्यासियों के सबसे बड़े अखाड़े कहे जाने वाले श्री निरंजनी और श्री आनंद अखाड़े की पेशवाई स्थानीय एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज में साज सज्जा के साथ बनाई गयी। पेशवाई स्थानीय कॉलेज से शुरू होकर नगर क्व विभिन्न मार्गों से होते हुए निरंजनी अखाड़े के प्रांगण में पहुंचेगी।

कुम्भ 2021 में निकलने वाली पहली पेशवाई को देखने के लिये नगर के लोगों में खासा उत्साह देखा गया। इतना ही नहीं पेशवाई के समय बड़ी संख्या में देशभर से श्रद्धालु भी कुम्भनगरी पहुंचे। पेशवाई में संतों का जोश देखते ही बन रहा था। निरंजनी अखाड़े की पेशवाई का शुभारंभ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया।

पेशवाई का लोगों ने फूल बरसा कर स्वागत किया। इस मौके पर ड्रोन और हेलीकाप्टर की मदद से भी पेशवाई पर फूलों की वर्षा की गई। पेशवाई में पूरे शाही अंदाज में साधु संत अपने-अपने अपने रथों पर बैठकर निकले। पेशवाई में बड़ी संख्या में हाथी, ऊंट और घोड़े चल रहे थे। जिन्हें देखने के लिए सड़क के दोनों और लोगों की भारी भीड़ लगी रही।

Share
error: Content is protected !!