
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। कुंभ महापर्व 2021 के मंगलमय शुभ अवसर पर तीर्थ पुरोहितों की सर्वोच्च संस्था श्री गंगा सभा के तत्वाधान में आज हर की ब्रह्मकुंड पर मां गंगा से कुंभ के सफल आयोजन की निर्विघ्नं कामना के साथ कुंभ धर्म ध्वजा की स्थापना समारोह का भव्य कार्यक्रम आज संपन्न हुआ।
इस अवसर पर गंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार, अध्यक्ष प्रदीप झा एवं महामंत्री तन्मय वशिष्ठ एवं उनके साथ आचार्य पंडित करुणेश मिश्र, पंडित हरि ओम जयवाल ने हजारों तीर्थ पुरोहितों की उपस्थिति में मां गंगा का विधिवत पूजा अभिषेक करते हुए श्री गंगा सभा के बैनर तले कुंभ की धर्म ध्वजा आज हजारों लोगों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हर की पैड़ी ब्रह्म कुंड पर स्थापित कर दी गई। वहीं इससे पूर्व हजारों तीर्थ पुरोहितों ने कुंभ की धर्म ध्वजा एवं पताकाओ को हरिद्वार के मुख्य बाजारों में नगर भ्रमण करवाते हुए हिंदू सनातन धर्म की धर्म एवं संस्कृति का प्रचार प्रसार किया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह सवेरे कुशा घाट से शुरू हुई जहां पर गंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार, अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, पंडित करुणेश मिश्र, हरि ओम जयवाल आदि के द्वारा कुंभ के सफल आयोजन हेतु धर्म ध्वजा नगर यात्रा से पूर्व मंगल कामना हेतु श्री गणेश पूजन करते हुए भगवान दत्तात्रेय के मंदिर में भगवान शिव एवं मां गंगा की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोचार द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद वहां से धर्म ध्वजा यात्रा का शुभारंभ हुआ।
धर्म ध्वजा यात्रा कुशा घाट से प्रारंभ होकर मोती बाजार, विष्णु घाट, बिरला घाट से होते हुए बाल्मीकि चौक से सीधे हर की पेडी ब्रह्मकुंड पर जाकर संपन्न हुई। यात्रा में तीर्थ पुरोहितों के साथ-साथ शहर के व्यापारियों एवं मां गंगा के भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान हजारों तीर्थ पुरोहित हाथों में धर्म ध्वजा लिए हुए शंख, घंटा बजाते हुए मां गंगा एवं हर हर महादेव का जयघोष करते हुए जय श्री राम के नारों के साथ आगे बढ़ती रही। शोभायात्रा में पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा एवं मां गंगा के स्वरूप को रथों पर सजाकर नगर भ्रमण कराया गया। शोभायात्रा में कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल एवं अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने भी शिरकत की। इस मौके पर हजारों लोगों ने घरों की छतों के ऊपर से धर्मध्वजा लिए हुए पुरोहितों के ऊपर फूलों की जमकर पुष्प वर्षा की। इस दौरान हरिद्वार आए हजारों तीर्थ श्रद्धालु यात्रियों ने धर्मनगरी हरिद्वार में पुरोहितों के द्वारा निकाली गई धर्म ध्वजा यात्रा के इन सुनहरे अविस्मरणीय पलों को अपने कैमरों में कैद किया। धर्म ध्वजा यात्रा में व्यापारियों के द्वारा जगह जगह तीर्थ पुरोहितों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मध्यान्ह में यात्रा हर की पैड़ी पर पहुंची, जहां ब्रह्मकुंड आरती स्थल पर पंडित आचार्य अमित सोहले के नेतृत्व में पंडित विभोर कौशिक एवं पंडित गौरव दीनानाथ ने गंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार, अध्यक्ष प्रदीप जा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, पंडित करुणेश मिश्रा, हरि ओम जयवॉल, पंडित सुरेंद्र सिखोला को पूर्ण वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा की पूजा अर्चना कराते हुए धर्म ध्वजा की पूजा का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। जिसके बाद हर की पौड़ी पर आज कुंभ की धर्म ध्वजा स्थापित कर दी गई।
इस अवसर पर यात्रा में शामिल होने वालों में तीर्थ पुरोहित पंडित ओम प्रकाश शिवपुरी, यतींद्र सिखोला, श्रीकांत वशिष्ठ, डॉक्टर सिद्धार्थ चक्रपाणि, आशीष मारवाड़ी, वीरेंद्र कौशिक, गोपाल प्रधान, जितेंद्र विद्याकुल, उज्जवल पंडित, शैलेश मोहन, मनोज झा, संदीप झा, राजीव पराशर, नितिन गौतम, दीपक बागडोलीये, बैकुंठ सिखोला, वासु अत्रेय, आशुतोष सराय वाले, मधुर मोहन शर्मा, डॉ रमेश चकलान, दुष्यंत झा, संदीप आत्रेय, सुधीश श्रोत्रिय, शेखर श्रोत्रिय, निकुंज खेवरिया, अंकुर पालीवाल, अश्वनी शर्मा मोती वाले, अमित झा, सचिन ठेकेदार, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित बालकृष्ण शास्त्री, पंडित मनोज गौतम, सुधीर मिश्रा, अनिल कौशिक, विनोद शिवपुरी, राजेश शिवपुरी, राजेश मिश्रा, सुधांशु दलाल, आशीष भगत, राकेश मिश्रा, सुभाष ठेकेदार आदि अनेक पुरोहित लोग यात्रा में शामिल रहे।
More Stories
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क
कल 6 अगस्त को भी समस्त विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्रों में रहेगी छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश