Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कृषि कानून पर भाजपा नेताओं के खिलाफ बढ़ रहा है किसानों का गुस्सा, पढिये उत्तराखण्ड के कौन से गांव में कौन से मंत्री के आने पर लगाई रोक

शंकर दत्त शर्मा
रुद्रपुर। मोदी सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानून को लेकर सम्पूर्ण भारत में किसानों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। देश का किसान अब भाजपा के विधायक, मंत्री व नेताओं के सामने विरोध प्रदर्शन कर अपना रोष जता रहे हैं और उनका घेराव कर मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे हैं। इसी कड़ी में आज उत्तराखंड प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को भी किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा।

 

प्राप्त जानकारी अनुसार प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को आज किसी उद्घाटन कार्यक्रम में रुद्रपुर के गांव बांसखेड़ा में जाना था मगर जब इसकी सूचना क्षेत्र के किसानों को मिली तो वे बांस खेड़ा रोड पर एकत्र हो गए और रोड को जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन आंदोलित किसान नहीं माने और रोड बंद करने की अपनी जिद्द पर अडे रहे। बताते चलें कि विगत दिन ही काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा को भी किसानों के गुस्से का विरोध झेलना पड़ा था और किसानों ने उनका घेराव कर उनके मुर्दाबाद के नारे भी लगाए थे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा विधायक जी को बड़ी मुश्किल से किसानों के मध्य से निकाला गया था।

Share
error: Content is protected !!