Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कृषि बिल पर विपक्षी पार्टियां किसानों को बरगलाने का काम कर रही है: शाहनवाज हुसैन

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। हरिद्वार दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने हरिद्वार बाईपास होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए विपक्षी पार्टियों पर कृषि बिल कानून मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों को बरगलाने का आरोप लगाया है। श्री हुसैन ने कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी के द्वारा आज रामपुर में दिल्ली किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसान के घर जाने को लेकर कई सवालिया निशान उठाए हैं।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस का काम लाशों पर राजनीति करना ही रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मंशा थी कि 26 जनवरी को लाल किले पर जिस तरह के हिंसा हुई उस पर दिल्ली पुलिस गोली चलाती और कांग्रेस देश भर में लाशों पर रोने का काम करती।

श्री शाहनवाज हुसैन ने कहा 26 जनवरी को हुई दिल्ली हिंसा में कई पुलिस वाले भी चोटिल होते हुए घायल हुए हैं। कई की हड्डियां टूटी हुई है। जिसकी कांग्रेस ने कोई सुध नहीं ली है। कांग्रेस पार्टी पंजाब और हरियाणा के किसानों को भड़काने एवं बरगलाने का काम कर रही है। वहीं केंद्र की मोदी सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है। सरकार की पूरी सहानुभूति किसानों के साथ है वहीं दूसरी ओर दिल्ली की सरकार भी किसानों के प्रति अपनी जिम्मेदारी ठीक ढंग से नहीं निभा पाई है। हरिद्वार कुंभ पर बोलते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए है। जिसका लाभ स्थानीय निवासियों और बाहर से आने वाले श्रद्धालु यात्रियों को मिलेगा। इस दौरान पत्रकार वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश जमदग्नि, महामंत्री विकास तिवारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील सैनी बीजेपी के वरिष्ठ नेता सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सैयद शाहनवाज हुसैन का भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों में सुनील सैनी प्रदेश सह मीडिया प्रभारी उत्तराखंड, हरिद्वार जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान, सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जगदमनी, उत्तराखंड सरकार के राज्यमंत्री शादाब शम्स आदि प्रमुख थे।

Share
error: Content is protected !!