Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भाया लिब्बारहेडी निवासी शिवा चौधरी का भजन, नागपुर में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में किया आमंत्रित

ब्यूरो

रुड़की। लिबबरहेड़ी निवासी गायिका शिवा चौधरी व रुड़की निवासी म्यूजिक कंपोजर निशांत तोमर की जोड़ी द्वारा तैयार कबीर भजन यू ट्यूब पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को इतने भाए कि उनके संयोजन में प्रतिवर्ष नागपुर में आयोजित किये जाने वाले खासदार ज्येष्ठ नागरिक सांस्कृतिक महोत्सव में उन्होंने इस जोड़ी को कबीर भजन प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया। शिवा चौधरी व निशांत तोमर की टीम ने इतनी सुंदर प्रस्तुति दी कि महोत्सव में लोग झूमने लगे। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने प्रस्तुति की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए पूरी टीम को सम्मानित किया। क्षेत्र के लिए यह गौरव की बात है।

उक्त आयोजन 5 फरवरी रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर में सम्पन्न हुआ। शिवा चौधरी व निशांत तोमर द्वारा तैयार कबीर भजन यू ट्यूब पर बेहद प्रसिद्ध हो रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को यह भजन इतने पसन्द आये कि इस वर्ष के नागपुर खासदार ज्येष्ठ नागरिक सांस्कृतिक महोत्सव जिसमें प्रतिवर्ष बॉलीवुड से किसी बड़े गायक को बुलाया जाता रहा है,में इस बार शिवा व निशांत तोमर का कबीर भजनों का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक चला। शिवा चौधरी की प्रस्तुति पर उपस्थित लोग झूमने को मजबूर हो गए। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी प्रस्तुति पर जमकर तालियां बजायी। कार्यक्रम समाप्ति पर शिवा चौधरी व निशांत तोमर को केंद्रीय मंत्री द्वारा शाल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इनके साथ ही बैंड के रूप में विभिन्न वाद्य यंत्रों से प्रस्तुति में चार चांद लगाने वाले देहरादून के सुजॉय सिंह,योगेश कुमार,आशीष घिल्डियाल,केतन कुमार व इवान जोजेफ को भी केंद्रीय मंत्री ने सम्मानित किया। जहां क्षेत्र के लिए यह गर्व की बात है,वहीं उल्लेखनीय है कि निशांत तोमर बार एसोसिएशन रुड़की के उपाध्यक्ष एडवोकेट सुधीर तोमर के पुत्र हैं।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!