
सुभाष सैनी
रुड़की। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के खिलाफ केंद्र सरकार की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई के विरोध में कांग्रेसियों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को सौंपा।
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कलीम खान के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने आज दोपहर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के कार्यालय के बाहर इकट्ठे होकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार बदले की भावना से कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के साथ उत्पीड़नात्मक कार्रवाई कर रही है जिसे कांग्रेस कार्यकर्ता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा और सड़कों पर आकर उसका विरोध करने से पीछे नहीं हटे गा। ऐसा करके केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने की साजिश कर रही है तथा देश की ज्वलंत समस्याओं से जनता का ध्यान भटका रही है।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अपने कार्यालय से प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों के बीच आए। जहां महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कांग्रेस नेता सुभाष सैनी ने पढ़कर सुनाया जिसमें मांग की गई महामहिम राष्ट्रपति केंद्र सरकार को ऐसी उत्पीड़नात्मक कार्रवाईयां करने से अवश्य रोके। तत्पश्चात ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को सौंपा गया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी, चौधरी राजेंद्र सिंह, सुरेश चंद शर्मा, श्रवण गोस्वामी, हेमेंद्र चौधरी, सुधीर शांडिल्य, श्रीगोपाल नारसन एडवोकेट, सुभाष सैनी, पंकज सोनकर, रितु कंडियाल, शकील अहमद, अनुराग सिंह पंवार एड,सुशील कश्यप, मकसूद, भूषण त्यागी, जाकिर हुसैन, जावेद तारीक, मोहम्मद साहिल, सलीम सलमानी, संजय पाल, जितेंद्र सैनी आदि शामिल रहे।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।