
ब्यूरो
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा मार्ग गौरीकुंड में सौड़ी के पास संभवतः करंट लगने से दो खच्चरों की मौत की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विद्युत विभाग को स्थलीय निरीक्षण करते हुए जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी के निर्देशन के अनुपालन में विद्युत विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर बिजली के करंट को लीकेज होने के संबंध में स्थलीय निरीक्षण किया गया।
इस आशय की जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत मनोज कुमार ने अवगत कराया है कि वे स्वयं और एसडीओ के.एल. मिश्रा घटना स्थल पर पहुंचकर विद्युत करंट लीकेज होने का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि घटना स्थल जिस जगह पर खच्चरों की मृत्यु हुई है उस स्थान से 12 मीटर की दूरी पर विद्युत पोल स्थापित है तथा घटना स्थल पर पानी की लाइन को भी चैक किया गया एवं जांच में पाया गया कि घटना स्थल पर कोई भी करंट लीकेज नहीं हो रहा था। यदि विद्युत करंट लीकेज हो रहा होता तो बड़ी दुर्घटना भी घटित हो सकती थी किंतु ऐसा नहीं है। प्रथम दृष्टया यह पाया गया कि खच्चरों की मौत विद्युत करंट से नहीं संभवतः अन्य कारणों से हुई है। उक्त के संबंध में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशीष रावत ने अवगत कराया है कि मृतक खच्चरों की मृत्यु के कारणों का डाॅक्टरों द्वारा परीक्षण किया गया है जिसकी परीक्षण रिपोर्ट कल तक उपलब्ध होगी तथा खच्चरों को दफनाने की उचित व्यवस्था की गई है।
More Stories
महापौर ने किया दीपावली मेले का उद्घाटन, मेले में मिलेंगी महिला सहायता समूह द्वारा निर्मित वस्तुएं।
दीपावली से पूर्व पुलिस ने फर्जी मावा गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा।
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।