
मनोज सैनी
केदारनाथ। प्रधानमंत्री के दौरे से पूर्व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सुबह केदारनाथ दर्शन करने पहुंचे, जहां उनका स्थानीय तीर्थपुरोहितों ने जमकर विरोध किया।
त्रिवेंद्र सरकार में बनाए गए देवस्थानम बोर्ड के लगातार विरोध और राज्य सरकार के आश्वासन के बाद अब तक भंग न हो पाने से आक्रोशित तीर्थ-पुरोहितों के भारी विरोध का सामना आज खुद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को करना पड़ा। आज सुबह जैसे ही स्थानीय तीर्थ पुरोहितों को मालूम हुआ कि त्रिवेंद्र सिंह रावत केदारनाथ के दर्शन करने केदारनाथ आ रहे हैं वहां के तीर्थ पुरोहित इकट्ठा हो गये और जैसे ही त्रिवेंद्र रावत पहुंचे उनका जमकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
विरोध कर रहे तीर्थ पुरोहितों ने ‘त्रिवेंद्र रावत वापस जाओ – त्रिवेंद्र रावत वापस जाओ’, ‘उत्तराखंड के चोर वापस जाओ-वापस जाओ’ से लेकर ‘रोजी-रोटी जो दे न सके वो सरकार निकम्मी है’ जैसे नारे लगाते हुए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र को संगम स्थित पुल से आगे नहीं जाने दिया।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।