Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

केदारनाथ यात्रा में अभी तक हो चुकी है 38 श्रद्धालुओं की मृत्यु, 566 श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराया ऑक्सीजन

मनोज सैनी
रुद्रप्रयाग। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.के. शुक्ला ने अवगत कराया है कि श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं का यदि किसी का स्वास्थ्य खराब होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्परता से स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उपचार किया जा रहा है जिसके लिए यात्रा मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम तक डाॅक्टरों की तैनाती की गई है जिनके द्वारा ओपीडी के माध्यम से श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जा रहा है।

उन्होंने अवगत कराया कि 25 मई, 2022 को 1076 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराया गया जिसमें 773 पुरुष तथा 303 महिलाएं शामिल हैं तथा अब तक ओपीडी के माध्यम से 35547 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया है जिसमें 26013 पुरुष तथा 9534 महिला शामिल हैं तथा आज 56 यात्रियों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया। अब तक 566 यात्रियों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि आज 04 यात्रियों की मृत्यु हुई है  जिसमें ऋषि भदौरिया उम्र-65 वर्ष निवासी ग्वालियर, मध्य प्रदेश, शंभू दयाल यादव उम्र-66 वर्ष, बगीचा गुलाबगंज, कैंट गुना मध्य प्रदेश, कलाम नाथ भट्ट, उम्र-60 वर्ष, उरवा खुरण, दीनामगण, सरस्वती उत्तर प्रदेश तथा चंगदेव जनार्दन शिंदे धाराबाई पार्क कोलापुर सिटी, महाराष्ट्र की मृत्यु हुई है। अब तक कुल 38 यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है।

Share
error: Content is protected !!