
मनोज सैनी
देहरादून। उत्तराखण्ड के नव नियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार द्वारा लिये गये निर्णयों को इतनी शीघ्र पलट रहे हैं जैसे तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने से पूर्व कोई कांग्रेसी मुख्यमंत्री था। आज उत्तराखण्ड सरकार की कैबिनेट बैठक में अभी हाल ही में गैरसैण को कमिश्नरी बनाये गए निर्णयों को पलट दिया गया। उत्तराखण्ड सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने की ब्रीफिंग करते हुए कैबिनेट की बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी दी। जिसमें गैरसैंण कमिंशनरी वाला निर्णय को स्थगित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए देहरादून नगर निगम क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है। जो रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। वहीं 30 अप्रैल तक देहरादून के कक्ष 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल (चकराता, कालसी को छोड़कर), जनपद हरिद्वार के समस्त स्कूल, नैनीताल नगर पालिका व नगर निगम हल्द्वानी के स्कूल बन्द करने का निर्णय भी कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। बैठक में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना को कैबिनेट की मंजूरी भी मिल गयी है। जिसमें लड़कियो के जन्म होने पर महालक्ष्मी किट का लाभ दिया जाएगा। किट की कीमत होगी साढ़े 3 हजार रुपये होगी।
More Stories
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।