Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कॉलोनी के बीचों बीच अस्पताल निर्माण पर कॉलोनी वासियों ने जताई आपत्ति। कहा प्राधिकरण से लेकर प्रशासन तक नहीं हो रही है कोई सुनवाई। पढ़िए पूरी खबर

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। गुरूबख्श विहार कनखल निवासियों ने कालोनी में अस्पताल निर्माण को बंद करने की मांग की है। प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान कालोनी निवासी अनीश अरोड़ा ने कहा कि अस्पताल निर्माण से कालोनीवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कालोनी के बीचो बीच अस्पताल निर्माण किया जा रहा है। अस्पताल निर्माण को लेकर हरिद्वार विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से लेकर प्रशासन तक अस्पताल निर्माण कालोनी से बाहर करने की मांग की जा रही है लेकिन अस्पताल निर्माण बदस्तूर जारी है। विभागीय अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं। अनीश अरोड़ा का कहना है कि अस्पताल स्वामी हठधर्मिता दिखा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी इस सबंध में शिकायत की गयी है। कालोनी वासियों को अस्पताल निर्माण से असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि घर निर्माण की बात कहकर कालोनी में अस्पताल निर्माण किया जा रहा है। अस्पताल के आसपास अस्पताल की व्यापक गंदगी फैलायी जा रही है। मरीज भर्ती किए जा रहे हैं लेकिन अस्पताल कालोनी से बाहर करने की मांग की और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सुभाषचंद, विशाल, अंशुल, अनुज प्रधान, प्रतिभा, रूचि गुप्ता, माधवी सैनी, पूनम आदि ने कहा कि अस्पताल का निर्माण मानकों के अनुरूप नहीं किया जा रहा है। रिहाईशी कालोनी में अस्पताल का निर्माण नहीं किया जा सकता है। संक्रामक रोग फैलने की संभावनाएं बनी रहेंगी लेकिन अस्पताल संचालक मनमाने तरीके से अस्पताल का निर्माण कालोनी के बीचो बीच ही कर रहा है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने शासन प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि अस्पताल निर्माण की शिकायत पर कार्रवाई को सुनिश्चित किया जाए। कालोनीवासियों के दुख दर्द को समझना चाहिए।

Share
error: Content is protected !!