Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कोरियर की आड़ में सगी बहने कर रही थी नशे का कारोबार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

क्राइम ब्यूरो
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून जन्मेजय खण्डूरी द्वारा जनपद देहरादून में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम हेतु असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गये है। जिसके अनुपालन में कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया।


जिसके क्रम मे गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तंत्र मजबूत करते हुए दिनांक 23 नवम्बर की रात्रि में दो महिला तस्कर स्वाति राणा पुत्री राजेन्द्र सिह राणा निवासी सरस्वती बिहार ई-बाल्क लेन नं0-06 थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून, कु0 प्रीति राणा पुत्री राजेन्द्र सिह राणा निवासी सरस्वती बिहार ई- ब्लॉक, लेन नं0-06, थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून को वाहन चैकिंग के दौरान मुस्कान चौक निकट आईएसबीटी के सामने थाना पटेलनगर देहरादून से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से क्रमशः 150 ग्राम चरस व 320 नशीली गोलियाँ व तस्करी में प्रयुक्त वाहन सं0-UK07 BU-1897 (स्कूटी) को बरामद किया गया। महिला अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पटेलनगर में मु0अ0सं0- 616/2021 धारा 8/20/60 NDPS ACT, व मु0अ0सं0- 617/2021 धारा 8/22 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। दोनो महिलाओं से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि वे दोनों सगी बहिने है, उनका रिस्पना के पास कोरियर की दुकान है, जिसकी आड़ में वे दोनों चरस व नशे की दवाई ग्राहक को देती है, अन्य जानकारी की जा रही है। दोनो महिला अभियुक्तो को आज समय से मा0 न्यायलय मे पेश किया जा रहा है।

Share
error: Content is protected !!