
मनोज सैनी
हरिद्वार। सम्पूर्ण भारत के साथ साथ उत्तराखण्ड में भी कोरोना संक्रमण भयावह रूप लेता जा रहा है। सरकार और प्रशासन कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन आमजन है कि वह कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इसी के चलते जनपद हरिद्वार की पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग मामले में लेकर 985 लोगों के चालान काटे। वहीं मास्क न पहनने पर 647 का चालान किया गया। इसी प्रकार पुलिस एक्ट में भी 18 लोगों पर कार्रवाई की गई, जबकि 2588 मास्क वितरित किए गए। कुल मिलाकर जिसमें मोटर व्हीकल व महामारी एक्ट भी शामिल है पुलिस ने 241150 रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किये।
More Stories
दीपावली से पूर्व पुलिस ने फर्जी मावा गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा।
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।