
मनोज सैनी
देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के रिकॉर्ड 4807 मामले आये है। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 134012 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 24893 है, आज 894 लोग ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 104527 है। आज के कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में देहरादून जिला सबसे ऊपर है। देहरादून में 1876, नैनीताल में 818, हरिद्वार में 786, उधम सिंह नगर में 602, पौड़ी में 217, टिहरी में 185, अल्मोड़ा में 99, उत्तरकाशी में 75, चमोली में 61, रुद्रप्रयाग में 52, पिथौरागढ़ में 18, चम्पावत में 10 और बागेश्वर में 8 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। अभी तक 1953 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। आज उत्तराखंड में 34 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है। जिसमे से एम्स ऋषिकेश सेे 03,सुशील तिवारी से 13 ,महंत इंद्रेश अस्पताल से 03, हिमालयन अस्पताल से 02, विवेकानंद अस्पताल नैनीताल से 03, मिलिट्री अस्पताल रुड़की से 01, मिलिट्री अस्पताल, देहरादून से 01, सिनर्जी अस्पताल देहरादून से 01, मेडिसिटी हॉस्पिटल रुद्रपुर से 03, कैलाश अस्पताल से 01, नीलकण्ठ अस्पताल हल्द्वानी से 01, उजाला अस्पताल काशीपुर से 01, मेट्रो अस्पताल हरिद्वार से 01 कोरोना संक्रमित मरीज़ की हुई है।
More Stories
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।