
मनोज सैनी
देहरादून। उत्तराखण्ड में आज विभिन्न जनपदों से 5403 कोरोना पॉजिटिव मिले है जबकि 128 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई। राहत की बात यह है कि आज 3344 लोग प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 167, बागेश्वर में 105, चमोली में 169, चंपावत में 215 तथा आज भी देहरादून में आंकड़ा 2000 से पार होकर 2026 में जा चुका है, जबकि हरिद्वार में 676, नैनीताल में 458, पौड़ी गढ़वाल में 139, पिथौरागढ़ में 150 ,रुद्रप्रयाग में 35, टिहरी गढ़वाल में 415, उधम सिंह नगर में 656, उत्तरकाशी में 192 कोरोना के मरीजों की पहचान हुई है।
More Stories
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।
देर रात एसएसपी की बड़ी कार्यवाही। कनखल थाना प्रभारी और उपनिरीक्षक मनदीप सिंह लाइन हाजिर, 6 अन्य उपनिरीक्षकों को भी किया इधर से उधर।
अन्तरष्ट्रीय बालिका दिवस पर 5 बेटियों को बनाया एक दिन के लिए प्रशासनिक अधिकारी, सुनी फरियादियों की फरियाद।