Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कोरोना का खतरा: सूबे के मुखिया के बाद सूबे के पूर्व मुखिया हरीश रावत भी हुए कोरोना पॉजिटिव

मनोज सैनी

देहरादून। सूबे के नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बाद सूबे के पूर्व मुखिया व पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं इतना ही नहीं हरीश रावत के साथ साथ उनके परिवार के 4 सदस्य भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कोरोना पॉजिटिव होने की खबर हरीश रावत ने स्वयं अपने सोशल प्लेटफ़ॉर्म पर दी। सोशल प्लेटफार्म पर लिखते हुए उन्होंने लिखा है कि अनंतोगत्वा कोरोना पहलवान ने मुझे जकड़ ही लिया। आज दोपहर बाद मैंने अपनी पत्नी, बेटी, सुमित रावत, पूरन रावत, इन सबका #कोरोना टेस्ट करने का फैसला लिया। मैं तब भी अपना कोरोना टेस्ट करवाने में हिचकिचा रहा था। फिर मुझे लगा नहीं, मुझे भी करवा लेना चाहिये और अच्छा हुआ मैंने टेस्ट करवा लिया। टेस्ट की रिपोर्ट आने पर मैं #पॉजिटिव पाया गया हूँ और मेरे परिवार के एक साथ 4 सदस्य भी पॉजिटिव पाये गये हैं। आज दोपहर तक जितने भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वो कृपया अपनी जांच करवा लें, क्योंकि ये सावधानी आवश्यक हैं।

Share
error: Content is protected !!