
मनोज सैनी
देहरादून। उत्तराखण्ड में आज भी कोरोना पॉजिटिव के केसों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। पिछले दिनों राज्य में मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ना चिंताजनक बनता जा रहा है। प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 7783 नए मामले सामने आए है। जबकि 127 लोगों की मौत हुई है।
उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 7783 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई, जिनमें देहरादून से 2771, हरिद्वार से 599, नैनीताल से 956, उधमसिंह नगर से 1043, पौडी से 263, टिहरी से 504, चंपावत से 245, पिथौरागढ़ से 225, अल्मोड़ा 271, बागेश्वर से 240, चमोली से 283, रुद्रप्रयाग से 143, उत्तरकाशी से 240 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। जबकि राज्य में आज 127 मरीजों की मौत हुई।
More Stories
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।
देर रात एसएसपी की बड़ी कार्यवाही। कनखल थाना प्रभारी और उपनिरीक्षक मनदीप सिंह लाइन हाजिर, 6 अन्य उपनिरीक्षकों को भी किया इधर से उधर।
अन्तरष्ट्रीय बालिका दिवस पर 5 बेटियों को बनाया एक दिन के लिए प्रशासनिक अधिकारी, सुनी फरियादियों की फरियाद।