Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कोरोना को लेकर सरकार व प्रशासन का दोहरा रवैय्या: आम आदमी से लूट और सत्ताधारी नेताओं को छूट

अरुण सैनी

हरिद्वार। कोरोना को लेकर सरकार से लेकर स्थानीय प्रशासन का दोहरा रवैय्या सामने आ रहा है। एक तरफ तो सरकार व स्थानीय प्रशासन सड़क पर चल रहा आम आदमी यदि मास्क नहीं पहन रहा है तो उसका स्थानीय पुलिस तुरन्त चालान काटकर उसके हाथ में थमा देती है। वहीं दूसरी और नेताओं सत्ताधारी नेताओं को इससे छूट दी जा रही है। वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 2022 की नब्ज टटोलने के लिये उत्तराखंड के दौरे पर हैं और उनके स्वागत व मिलने के लिये सरकारी गाइडलाइन का भी पालन न करते हुए न तो मुह पर मास्क और न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है। सत्ताधारी नेताओं के स्वागत को देखकर ऐसा लगता है कि पुलिस व प्रशासन ने तो अपने नाक कान और आंखे तो बन्द कर ही ली है कोरोना भी शायद छुट्टी मनाने चला गया है। बताते चलें कि अगर आप घर में कोई भी कार्यक्रम करने की सोच रहे हैं तो 100 से ज्यादा लोगों की परमिशन नहीं मिलेगी क्योंकि देश में कोरोना फैल रहा है।
पर अगर आपके शहर में कोई भी राजनीति से जुड़ा हुआ कार्यक्रम हो तो उसकी कोई भी लिमिट नहीं है क्योंकि राजनीति के हिसाब से देखें तो देश में कोरोना कहां है इसका जीता जागता उदाहरण आपके सामने हैं। हरिद्वार व देहरादून में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रमों को देखकर तो ऐसा लगता है कि उत्तराखंड से कोरोना आजकल छुट्टी पर चला गया है। सरकार व स्थानीय प्रशासन की इस दोहरी व्यवस्था को देखकर अब आम आदमी भी कहने लगा है कि कोरोना पर सरकार व स्थानीय प्रशासन आम आदमी से लूट और सत्ताधारी नेताओं को छूट दे रही है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!