Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कोर्ट परिसर में ही उड़ी रही हैं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

हर्ष सैनी

हरिद्वार। जिला न्यायालय के परिसर में आज लोगों की काफी भीड़ जुट रही हैं। लोक अदालत के अवसर पर कोर्ट परिसर में तमाम नियम कायदों की धज्जियां उड़ती नजर आईं। लोगों की भारी भीड़ दिखी। सोशल डिस्टेंसिंग की किसी ने परवाह नहीं की। गरिमत रही कि लोगो के चेहरों पर मास्क जरूर नजर आए। लोगों ने मास्क लगाए हुए थे। परंतु सामाजिक दूरी का ख्याल ना रख सकें। सरकार की गाइडलाइंस द्वारा लोगो को लगातार समझाया जा रहा है। एवं मास्क लगाने की हिदायत दी जा रही हैं।

तकरीबन पिछले नो महीने से कोर्ट बंद है ऐसे में महामारी की मार वकीलों को भी झेलनी पड़ रही है। वकीलों को आर्थिक रूप से काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। बहुत से वकीलों का यह भी कहना है कि जब देशभर में आवाजाही हो सकती है तो कोर्ट खुलने में किसी को क्या समस्या हो सकती है। जब तमाम राजनीतिक दल खुलेआम चुनावी रैलीयां कर सकते है क्या तब कोरोना नही फैलता? क्या सिर्फ वकील ही कोरोना फैला रहें हैं? ऐसी स्थिति में सिस्टम को अधिवक्ताओं की और ध्यान देना चाहिए।

आपको बता दे उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 86317 पहुँच चुका है साथ ही प्रदेश में अभी तक 77673 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं देशभर में कोरोना के आंकड़े एक करोड़ से अधिक हो चुके हैं।

Share
error: Content is protected !!