
हर्ष सैनी
हरिद्वार। जिला न्यायालय के परिसर में आज लोगों की काफी भीड़ जुट रही हैं। लोक अदालत के अवसर पर कोर्ट परिसर में तमाम नियम कायदों की धज्जियां उड़ती नजर आईं। लोगों की भारी भीड़ दिखी। सोशल डिस्टेंसिंग की किसी ने परवाह नहीं की। गरिमत रही कि लोगो के चेहरों पर मास्क जरूर नजर आए। लोगों ने मास्क लगाए हुए थे। परंतु सामाजिक दूरी का ख्याल ना रख सकें। सरकार की गाइडलाइंस द्वारा लोगो को लगातार समझाया जा रहा है। एवं मास्क लगाने की हिदायत दी जा रही हैं।
तकरीबन पिछले नो महीने से कोर्ट बंद है ऐसे में महामारी की मार वकीलों को भी झेलनी पड़ रही है। वकीलों को आर्थिक रूप से काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। बहुत से वकीलों का यह भी कहना है कि जब देशभर में आवाजाही हो सकती है तो कोर्ट खुलने में किसी को क्या समस्या हो सकती है। जब तमाम राजनीतिक दल खुलेआम चुनावी रैलीयां कर सकते है क्या तब कोरोना नही फैलता? क्या सिर्फ वकील ही कोरोना फैला रहें हैं? ऐसी स्थिति में सिस्टम को अधिवक्ताओं की और ध्यान देना चाहिए।
आपको बता दे उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 86317 पहुँच चुका है साथ ही प्रदेश में अभी तक 77673 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं देशभर में कोरोना के आंकड़े एक करोड़ से अधिक हो चुके हैं।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।