Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

खतरा: भारी बारिश से पम्प हाउस की दीवारों में आई बड़ी- बड़ी दरारें। फर्श भी 3-4 फीट धंसा। पढ़िए पूरी खबर

ब्यूरो
हरिद्वार। पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश से जहां लोगों का जीवन दुभर हो गया है, वहीं घरों में बरसात का पानी भरने से लोगों का लाखों का नुकसान हो गया है। भारी बारिश से अब ज्वालापुर क्षेत्र के सुभाष नगर में स्थित उत्तराखंड जल संस्थान के पानी की सप्लाई करने वाले पंप हाउस की दीवारों में भारी बारिश की वजह से बड़ीं बड़ी दरारें आ गई है।

[yotuwp type=”videos” id=”T2ZR86RPkGI” ]
पम्प हाउस पर तैनात कर्मचारी ने बताया कि आज सुबह लगभग 8:00 बजे भारी बारिश के कारण पम्प हाउस की दीवार में बड़ी दरारें आ गई और बिजली का पैनल भी उसी दीवार पर था जिस कारण आसपास करंट आ गया।
जिस पर ऑपरेटर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग को सूचित किया और सप्लाई को बंद कराया अन्यथा एक बड़ा हादसा भी हो सकता था
जिस कमरे में पंप लगा हुआ है वहां का फर्श भी 3- 4 फीट तक नीचे बैठ गया है। अब देखने वाली बात यह है कि कहीं पम्प हाउस के नीचे की जमीन तो खोखली नहीं हो रही और अगर हो रही है तो कितनी। कहीं यह भी किसी बड़े खतरे का संकेत तो नहीं जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह परियोजना अभी कुछ दिन पूर्व भी उत्तराखंड जल संस्थान को हस्तांतरित हुई है।

Share
error: Content is protected !!