
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। खन्ना नगर प्रकरण में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से बचकर फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ एसएसपी, हरिद्वार ने बड़ा फैसला लेते हुए फरार आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया है। अब तक ज्वालापुर पुलिस फॉयर प्रकरण मामले में मुख्य आरोपी विष्णु अरोड़ा के भाई समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि पीडित की ओर से 15 आरोपियों को नामजद करते हुए 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि खन्ना नगर निवासी भाजपा कार्यकर्त्ता दीपक टंडन द्वारा एक सप्ताह पूर्व दर्जनों युवकों ने लाठी-डण्डे, तलवार व पिस्टल लेकर हमलाकर फॉयर करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पीडित ने हमला करने वाले मुख्य आरोपी विष्णु अरोड़ा समेत 15 युवको को नामजद व 30 अन्य अज्ञात के खिलाफ शिकायत की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए चार आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेजा जा चुका है। जबकि 11 नामजद व 30 अज्ञात अभी भी फरार है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत ने 11 नामजद में 6 आरोपियों को शातिर मानते हुए उन पर दस-दस हजार का ईनाम की घोषणा की है। जिनमें मुख्यारोपी विष्णु अरोड़ा निवासी गली नम्बर 5, खन्ना नगर ज्वालापुर, नोनि पावेल निवासी एसबीआई एटीएम वाली गली बाल्मिकी बस्ती कनखल, कुन्नु पहाड़ी उपर्फ कुल्लु ठाकुर निवासी जगजीतपुर कनखल, श्रेय शास्त्राी निवासी रामघाट बड़ी सब्जी मण्डी के समीप कोतवाली नगर हरिद्वार और लक्की भदौरिया निवासी पेट्रॉल पम्प के समीप जगजीतपुर कनखल शामिल है।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।