Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

खन्ना नगर प्रकरण: विष्णु अरोड़ा सहित अन्य फरार आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम

क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। खन्ना नगर प्रकरण में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से बचकर फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ एसएसपी, हरिद्वार ने बड़ा फैसला लेते हुए फरार आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया है। अब तक ज्वालापुर पुलिस फॉयर प्रकरण मामले में मुख्य आरोपी विष्णु अरोड़ा के भाई समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि पीडित की ओर से 15 आरोपियों को नामजद करते हुए 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि खन्ना नगर निवासी भाजपा कार्यकर्त्ता दीपक टंडन द्वारा एक सप्ताह पूर्व दर्जनों युवकों ने लाठी-डण्डे, तलवार व पिस्टल लेकर हमलाकर फॉयर करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पीडित ने हमला करने वाले मुख्य आरोपी विष्णु अरोड़ा समेत 15 युवको को नामजद व 30 अन्य अज्ञात के खिलाफ शिकायत की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए चार आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेजा जा चुका है। जबकि 11 नामजद व 30 अज्ञात अभी भी फरार है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत ने 11 नामजद में 6 आरोपियों को शातिर मानते हुए उन पर दस-दस हजार का ईनाम की घोषणा की है। जिनमें मुख्यारोपी विष्णु अरोड़ा निवासी गली नम्बर 5, खन्ना नगर ज्वालापुर, नोनि पावेल निवासी एसबीआई एटीएम वाली गली बाल्मिकी बस्ती कनखल, कुन्नु पहाड़ी उपर्फ कुल्लु ठाकुर निवासी जगजीतपुर कनखल, श्रेय शास्त्राी निवासी रामघाट बड़ी सब्जी मण्डी के समीप कोतवाली नगर हरिद्वार और लक्की भदौरिया निवासी पेट्रॉल पम्प के समीप जगजीतपुर कनखल शामिल है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!