
मनोज सैनी
नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि मार्च 2020 में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार को गिराने में नरेंद्र मोदी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इंदौर में बीजेपी के किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “आप किसी को बताना मत, मैंने आज तक किसी को नहीं बताया, पहली बार इस मंच से बता रहा हूं कि कमलनाथ जी की सरकार गिराने में यदि किसी की महत्वपूर्ण भूमिका थी तो नरेंद्र मोदी जी की थी, धर्मेंद्र प्रधान जी नहीं। जिस मंच से विजयवर्गीय ने यह बात कही वहां केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद थे। जून में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कथित तौर पर कहा था कि यह बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने कांग्रेस सरकार को गिराने का फैसला किया था।
विजयवर्गीय के इस सनसनीखेज खुलासे के वीडियो को ट्वीट करते हुए, मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, “अब यह स्पष्ट है कि पीएम नरेंद्र मोदी ही हैं जो संवैधानिक रूप से चुनी हुई सरकारों को असंवैधानिक तरीके से गिराते हैं। कांग्रेस शुरू से ही यह कह रही है, लेकिन बीजेपी कमलनाथ सरकार के गिरने के लिए कांग्रेस के आंतरिक झगड़े को जिम्मेदार ठहरा रही है। अब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सच्ची बात स्पष्ट कर दी है।
वीडियो देखने के लिये “https://video.twimg.com/ext_tw_video/1339232663652069378/pu/vid/490×270/CfO7640FpjTJ_B5S.mp4?tag=10” https://video.twimg.com/ext_tw_video/1339232663652069378/pu/vid/490×270/CfO7640FpjTJ_B5S.mp4?tag=10 क्लीक करें
More Stories
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
डीएम और एसएसपी से मिला सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल, 3 अगस्त को होने वाली आम सभा की बैठक की दी जानकारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की पुलिस बल की तैनाती की मांग।
पूरे पोलिंग केंद्र को बनाया गया बंधक, फर्जी पोलिंग के आरोप। महिलाएं-ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में पोलिंग बूथ में अभी धरने पर।