Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

खोये मोबाइल पाकर चेहरों पर लौटी मुस्कान, 15 लाख की कीमत के 111 मोबाईल बरामद

रुद्रपुर ब्यूरो
रुद्रपर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर श्री दलीप सिंह कुँवर द्वारा आम जनता के मोबाइल खोने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये इन पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। श्रीमती ममता वोहरा पुलिस अधीक्षक, नगर रुद्रपुर के निर्देशन एवं अमित कुमार, क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के पर्यवेक्षण में उमेश मालिक प्रभारी निरीक्षक एसओजी के नेतृत्व में शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रो के आधार पर माह जनवरी 2021 से माह मार्च 2021 तक के कुल 111 मोबाईलों के आई0एम0ई0आई0 को एस0ओ0जी0 द्वारा सर्विलांस में लगाकर टीम में नियुक्त कर्मचारियों द्वारा प्रदेश के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश से कुल 111 मोबाईल जिनकी कीमत लगभग 15 लाख रूपये है, मोबाइल फोन को रिकवर किया गया।

खोये मोबाईल उपभोक्ताओं को आज पुलिस कार्यालय उधमसिंहनगर में बुलाकर एसएसपी द्वारा मोबाईल फोन उनके सुपुर्द किये गए। एसओजी उधमसिंहनगर टीम द्वारा किये गए इस कार्य के लिए एसएसपी उधमसिंहनगर द्वारा 2500 रुपये नकद इनाम की घोषणा की गई है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

मोबाईल बरामद करने वाली टीम में निरीक्षक उमेश मालिक (प्रभारी SOG), HCP, प्रकाश भगत, कानि कुलदीप, कानि भूपेंद्र, कानि उमेश राज, कानि राजेंद्र कश्यप, कानि ललित कुमार, कानि संतोष रावत, कानि गोकुल, कानि नासिर खान, चालक मदन लाल शामिल थे।

Share
error: Content is protected !!