
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। हर की पैड़ी की प्रबंध कारिणी संस्था श्री गंगा सभा रजि हरिद्वार के आगामी होने वाले नये चुनाव मे संयुक्त मोर्चा के तीनों प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ आज हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक पूजन कर मा गंगा जी का आशीर्वाद लिया।
आपको बताते चलें कि 18 जनवरी को गंगा सभा के नए चुनाव गुप्त मतदान द्वारा होने हैं। जिसकी प्रक्रिया पूर्व में घोषित की जा चुकी है। आज इसी संदर्भ में गुरुवार को चुनाव से पूर्व संयुक्त मोर्चे के तीनों उम्मीदवारों सभापति पद के प्रत्याशी प्रदीप झा, अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राम कुमार मिश्रा एवं महामंत्री पद के प्रत्याशी श्री श्रीकांत वशिष्ठ ने बड़ी संख्या में शक्ति प्रदर्शन कर सैकड़ों पुरोहितों के साथ हर की पौड़ी पर श्री गंगा जी का अभिषेक एवं पूजन किया। इस मौके पर पूजा अर्चना का कार्य पंडित संजीव शास्त्री एवं बृजेश वशिष्ट के द्वारा संयुक्त रूप से संपन्न कराया गया। पूजन के पश्चात तीनों प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ कुशावर्त घाट पर जाकर भगवान दत्तात्रेय जी को नमन करते हुए चुनाव में जीत की कामना के साथ उनका आशीर्वाद लिया। बता दें कि इस बार गंगा सभा का चुनाव त्रिकोणीय संघर्ष में तब्दील गया है। चुनाव में तन्मय गुट और श्रीकुंज गुट के तीनों उम्मीदवार भी मैदान में है। जिसके चलते सभापति पद पर 3 प्रत्याशियों कृष्ण कुमार ठेकेदार, प्रदीप झा और अनिल कौशिक के बीच चुनावी रोचक मुकाबला होगा। वही अध्यक्ष पद पर पं राम कुमार मिश्रा, वीरेंद्र श्रीकुंज एवं नितिन गौतम पूरे दमखम के साथ मैदान में है तो महामंत्री पद पर तन्मय वशिष्ठ और श्रीकांत वशिष्ठ एवं आमेश शर्मा के बीच कड़ा त्रिकोणीय मुकाबला होगा. इस दौरान तीनों खेमो के प्रत्याशियों ने इन चुनावों में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. शाम होते ही तीनों खेमों के प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ तीर्थ पुरोहितों से जन संपर्क करते हुए अपने अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं। देर रात्रि तक चुनावी बैठकों का दौर चल रहा है वहीं आज के गंगा पूजन में तीर्थ पुरोहित पं सुरेंद्र सिखौला, अशोक त्रिपाठी, उपेंद्र ठेकेदार, प्रदीप जगता, सुनील सेठ, डॉ सत्यनारायण पच भैया, दुष्यंत झा, गिरीश श्रोत्रिय, नंदकिशोर सरैये, अविक्षित रमन, प्रदुमन भगत, नंदकिशोर गोस्वामी, सतीश रामचंद्र के, महेंद्र लिब्वारेडी, अवधेश गोस्वामी, राजीव पाराशर, गिरीश तुम बढ़िया, मोहित लच्छीराम के, रमन वशिष्ठ, मोहित विद्याकुल, सुधीश श्रोत्रिय, गोपाल पटवर, विपुल मिश्रोट, अनुज झा, कन्हैया खेव डिया, वैभव शिवपुरी, पं आशुतोष मिश्रा, प्रवीण झा, आशीष त्रिपाठी, राकेश त्रिपाठी, हिमांशु सराय वाले, मुकुल पाराशर, अभिनव शास्त्री, विनायक तुम बढ़िया, राहुल त्रिपाठी, नीरज राणा, राकेश सराय वाले, सुदीप कुऐवाले, विकास मिश्रा, जितेंद्र झा, रमन पंच भैया, अनमोल वशिष्ठ, अवधेश भगत, मोहनलाल जादूगर, रितेश रामचंद्र के, योगेश वशिष्ठ, अनुज प्रधान, कोमल शर्मा, देव पच भैया, विनय झा, मयंक भजो राम के, चिराग कीर्तिपाल, सिद्धार्थ कुएपवाले, अमित कौशिक, राजीव शर्मा, सुकन राजा के, अवनीश अधिकारी, श्वेतांक त्रिपाठी, ईशान झा, दीपक झा आदि बड़ी संख्या में तीर्थ पुरोहित उपस्थित रहे।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।