सुनील मिश्रा
हरिद्वार। प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज दोपहर हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पहुंचकर श्री गंगा सभा द्वारा आयोजित महा पूजन कार्यक्रम में भाग लेकर कुंभ मेला 2021 के निर्विघ्न सफल आयोजन की कामना को लेकर मां गंगा से आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सरकार कुंभ 2021 को भव्य दिव्य और सुरक्षित बनाने के लिए कृत संकल्पित है। इस मौके पर संस्कृत महाविद्यालय की ओर से आए विद्वान आचार्यों ने गंगा पूजन कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोचार सस्वर पाठ करते हुए अपनी शानदार प्रस्तुति दी। गंगा पूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मुख्य सचिव ओमप्रकाश सिंह, गंगा सभा के पदाधिकारी, 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि, तीन संस्कृत महाविद्यालय से आए 151 आचार्य, कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत, आईजी कुंभ संजय गुंज्याल, जिलाधिकारी श्री सी. रविशंकर, मेला एसएसपी जन्मेजय खंडूरी सहित तमाम पुलिस प्रशासन के अधिकारी सहित कई तीर्थ पुरोहित लोग उपस्थित रहे।

More Stories
सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल करना युवक को पड़ा भारी, लाइसेंस शस्त्र को कब्जे में लेकर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही।
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार।
भोजपुरी समाज ने मुख्यमंत्री धामी से की छठ पूजा के उपलक्ष में 26 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश की मांग।