Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

गरीबों के खिलाफ तरह तरह के षड्यंत्र रच रहे हैं नगर विधायक व भाजपा: सतपाल ब्रह्मचारी

मनोज सैनी
हरिद्वार। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि नगर निगम, हरिद्वार की बोर्ड बैठक में नगर विधायक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के इशारे पर भाजपा पार्षदों द्वारा छोटे छोटे व्यवसाय करने वाले गरीब रेहड़ी, ठेली, फड़, चाय, फल, साग-सब्जी, रेहड़ी पटरी लगाने वाले ढाबा व्यवसायों पर जजिया कर लगाने की कांग्रेस पार्टी कठोर शब्दों में निंदा करती है। सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि महामारी के कारण गरीब तबका पहले ही भाजपा की गलत नीतियों का खामियाजा भुगत रहा है जिस कारण इन छोटे-छोटे व्यवसाय करने वाले लोगों पर रोजी रोटी का संकट मंडरा रहा है और अपना परिवार पालना भी मुश्किल हो रहा है ऐसे मे इस तरह का गरीबों पर टैक्स थोपना भाजपा की गरीबों के प्रति घृणित मानसिकता उजागर होती है व कांग्रेस को बदनाम करने की बू आती है।

ब्रह्मचारी ने कहा कि उन्होंने अपने नगर पालिका अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान तहबाजारी शुल्क खत्म कर गरीबों को राहत देने का कार्य किया था। आज भाजपा के पार्षदों द्वारा गरीबों पर टैक्स लगाकर घोर निंदनीय कार्य किया है। उन्होंने कांग्रेस के पार्षदों को बधाई भी दी और कहा कि ऐसे समय में भाजपा के पार्षदों के इस प्रस्ताव का विरोध किया। उन्होंने शासन व नगर विधायक को चेतावनी देते हुए कहा कि अविलंब गरीब विरोधी प्रस्ताव निरस्त करें अन्यथा वह समर्थकों सहित सड़कों पर उतरकर गरीब विरोधी प्रस्ताव के खिलाफ अन्दोलन करने को बाध्य होंगे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!