
मनोज सैनी
हरिद्वार। भेल नगर प्रशासन के अधिकारियों द्वारा बिना किसी सूचना के नगर पालिका परिषद कार्यालय परिसर स्थित चाय की दुकानों को जबरदस्ती बन्द कराया जा रहा था, दुकान स्वामी गोपल और नन्द लाल द्वारा तहसील व्यापार मंडल अध्यक्ष मृदुल कौशिक को इसकी सूचना देने पर अध्यक्ष मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने भेल अधिकारियों की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगते हुए कार्यवाही का विरोध किया।
अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा की जिस आग लगने की घटना के आधार पर ग़रीब दुकान वालों का उत्पीड़न किया जा रहा है जबकि एक और एचडीएफसी बैक व दूसरी और नगर पालिका शिवालिक नगर का कार्यालय है, जहाँ हर समय सुरक्षा कर्मी तैनात रहते है ऐसे में आग लगने की घटना की जाँच का कारण बता केवल ग़रीब व छोटे व्यापारी की चाय की दुकान बिना किसी सूचना के ज़बरदस्ती बन्द कराना दुर्भागय पूर्ण है। जिसका व्यापारी वर्ग पुरज़ोर विरोध करता है।
व्यापारियों के विरोध के कारण भेल अधिकारियों को बैरंग लौटना पड़ा। दोपहर बाद लिखित में सूचना देने पर ही सहमति बनी केवल आग लगने के कारण की जांच होने तक ही प्रतिष्ठान बन्द किया जाएगा।
व्यापारियों ने चेताया कि भेल अधिकारी अपने तानाशाह रवैए में सुधार करे अन्यथा व्यापारी भेल प्रशासन के विरुद्ध उग्र आंदोलन को विवश होंगे। इस दौरान सुनील गुलाटी, हैदर नक़वी, मनोज चौहान, गोपाल , नंदलाल ,उमेन्द्र सिंह , राहुल कुमार आदि व्यापारी उपस्थित थे।
More Stories
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।