
प्रभुपाल सिंह रावत
रिखणीखाल विकास खंड के ग्राम मरगाव पातल (सेरोगाढ)निवासी मनवर सिंह रावत उम्र 68 वर्ष पर नर-भक्षी बाघ ने अचानक घर के पास ही पीछे से हमला कर दिया। यह घटना अभी प्रातः 8:30 बजे की है। घायल व्यक्ति ने किसी तरह जान बचायी। जान बचाने में नजदीक पड़ीं बड़ी कुदाल काम आयी। घायल व्यक्ति ने कुदाल से ही दो चार चोट उल्टी तरफ से बाघ के सिर पर ठोकी, तभी जान बच पायी। मनवर सिंह काफी लम्बा चौड़ा व ताकतवर आदमी है, तभी जान बचाने में सफल हो गया।दोनों में काफी रोचक मुकाबला हुआ। बाघ ने उसके पांव पर गहरा जख्म कर दिया।
इस इलाके में बाघ का आतंक लगातार बना हुआ है, रोज कहीं न कहीं कोई घटना हो रही है लेकिन सरकार मौन है।कुछ जगह वन विभाग की टीम तैनात है लेकिन वे सिर्फ बाघों की सुरक्षा के लिए है,न कि आम जन मानस की सुरक्षा के लिए है। दो माह बाद भी न बाघ पकड़े गये न मारे। सिर्फ लोगों का नुकसान हो रहा है, वे सिर्फ बाघ की चौकीदारी कर रहे हैं।
अब आम जन मानस करे तो क्या करे? सरकार का आम जन मानस को बचाने का कोई लक्ष्य व नीति नहीं है। अब गुहार लगायें तो कहाँ लगायें, इलाज कराये तो कहाँ करायें। नजदीक ऐसा कोई अस्पताल नहीं है। सिर्फ कोटद्वार, देहरादून, काशीपुर, दिल्ली ही सहारा है। अब तो चुनावी बिगुल भी बज चुका है कि कैसे जीतें।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।