नीरज कुमार
हरिद्वार। ज्वालापुर के सीतापुर कॉलोनी में सड़क पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष द्वारा अपने सहयोगियों को बुलाकर खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए गाड़ी व उसके शीशों को चकनाचूर कर दिया तथा कार सवार को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया गया।
आरोपी पक्ष एक अधिवक्ता का रिश्तेदार बताया जा रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादराबाद निवासी निखिल अपनी कार से अपने साले सूरज वर्मा के घर सीतापुर आए थे।
कार में निखिल के साथ उनके दो बच्चे भी थे। सूरज वर्मा के घर के पास कार खड़ी करने को लेकर दूसरे पक्ष के डॉक्टर अभिषेक से उनकी कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि अभिषेक ने अपने सहयोगियों को बुला लिया जिसके बाद उन्होंने कार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। कार के अंदर निखिल के दोनों बच्चे चीखते पुकारते रहे।
हमलावरों ने निखिल पर लाठी से हमला कर घायल कर दिया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर चल रहा है जिसमें कुछ लड़के दबंगई दिखाते हुए कार में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं। हंगामा होने पर ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस क्षतिग्रस्त कार को कोतवाली ले आई और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद दोनों पक्षों में सुलह कराने के लिए कुछ अधिवक्ता भी ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे। पीड़ित पक्ष का कहना था कि आरोपियों को ज्वालापुर कोतवाली बुलाया जाए। इसके बाद ही सुलह की बात होगी।
More Stories
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।