
मनोज सैनी
हरिद्वार। कभी भ्रष्टाचार, कभी अपने जनविरोधी निर्माण कार्यों को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाले लोक निर्माण विभाग, हरिद्वार का एक नया जनविरोधी कारनामा सामने आया है। इस बार कनखल के गुरुबख्श विहार के निवासियों जय प्रकाश, सतीश कुमार, राजीव शर्मा, प्रदीप राजपूत, मोहित राजपूत, मृदुला शर्मा, सुधींद्र शर्मा, सपना आदि ने लोक निर्माण विभाग, हरिद्वार के अधिशासी अभियंता व महापौर नगर निगम को पत्र प्रेषित करते हुए लिखा है कि गुरुबख्श विहार ईस्ट कनखल में सभी गलियों का सड़क निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें गली नं0 1 व 2 की सड़क का निर्माण हो चुका है।
मगर सड़क निर्माण करने वाला ठेकेदार गली नं0 3 को छोड़कर गली नं0 4 में सड़क निर्माण कर रहा है, जिस कारण गली नं0 3 अन्य गलियों से नीची रह जायेगी और आगामी बरसात में बरसात का पानी गली में भर जायेगा जिस कारण गली नं0 3 में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसलिये उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मांग की है कि गली नं0 4 से पहले गली नं0 3 का निर्माण कराया जाये। साथ ही साथ उन्होंने मांग की है कि आखिरकार गली नं0 3 की सड़क का निर्माण क्यों नहीं कराया जा रहा है इसकी जांच की जाये। यदि इस पर कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं कि तो कॉलोनी वासी सड़क निर्माण को रोक देंगे।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा इस प्रकार के जनविरोधी कार्य कोई पहली बार नहीं किये जा रहे हैं इससे पूर्व आर्यनगर, ज्वालापुर की गली नं0 3 में भी अधिकारियों ने सड़क निर्माण के समय भाजपा के छुटभैये नेताओं के दबाव में पानी की निकासी के लिये बनी हुई नाली को बंद कर दिया था। तब स्थानीय नागरिकों ने अधिशासी अभियंता से लेकर अधीक्षण अभियंता तक का घेराव किया था और अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही नाली को खोल दिया जायेगा। मगर आज तक उक्त नाली नहीं खुली जिससे वहां के नागरिकों को भारी परेशानियों के साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। अक्सर देखने में आता है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भाजपा के छुटभैये नेताओं के दबाव में जनविरोधी काम करते रहे है। उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि निर्माण कार्य जनता के लिये है या जनविरोधी। बस अपनी कमीशन पक्की होनी चाहिये।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।