Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

गुस्साए व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, कहा कुम्भ के कार्यों में भी कुछ भी कार्य नहीं हो रहा है

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल ने आज पानी की आपूर्ति व कुम्भ में कोई भी कार्य न होने के चलते प्रदर्शन किया। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता व शहर महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि बुधवार को मुख्य बाजार शिव मार्किट, घास मंडी की सडक नीचे धंस गयी थी जिसको निकालने के लिए JCB आयी, वो भी नीचे सडक में धँस गयी, जिससे पानी की लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गयी। इस दौरान व्यापारियों द्वारा निरंतर सभी विभागों से संपर्क किया गया, परंतु सभी विभागों ने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया और समस्या जैसे की तैसे पड़ी है। आज स्थिति ये हो चुकी है कि बीचोंबीच सडक टूटी होने के कारण यातायात पूरी तरह बाधित हो चुका है। साथ ही अनेक घरों मे पानी की आपूर्ति बंद है। ये मार्ग कुंभ मेले मे पेशवाई मार्ग है, परन्तु तब भी काम नहीं हो रहा है, आये दिन मार्ग टूटने के कारण दुर्घटनाये हो रही है, कुम्भ के कार्यों मे भी कुछ भी कार्य नहीं हो रहा है।
प्रदर्शन करने वालों मे तेज प्रकाश लाम्बा, सचिन अरोड़ा, सुशील विरमानी, संजीव बब्बर, मनोज मंगल, गौरव गोयल, अनिरुद्र मिश्रा, सागर गोयल, प्रमोद तनेजा, नंदकिशोर खुराना, संजय वर्मा, सन्नी अरोड़ा उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!