
मनोज सैनी
हरिद्वार। गृह मंत्री अमित शाह के हरिद्वार आगमन पर उन्हें काले झंडे दिखाने के अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैश खुराना के नेतृत्व में पुराने रानीपुर मोड़ पर एकत्रित हुए थे कि उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अज्ञात स्थान पर ले गए।
युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने फोन पर हुई बातचीत में बताया की मोदी सरकार द्वारा जिस प्रकार उनके नेता राहुल गांधी के साथ साजिश करके उनकी संसद सदस्यता रद्द की गई है उसी का विरोध जताने के लिए वे तड़ीपार अमित शाह के हरिद्वार दौरे पर उन्हें काले झंडे दिखाने का कार्यक्रम था जिस कारण आज वे पुराना रानीपुर मोड़ पर एकत्रित हुए लेकिन मोदी धामी इतना डरें हुए हैं कि वे उनके विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए पुलिस का सहारा लेना पड़ रहा है लेकिन युवक कांग्रेस का कार्यकर्ता देश व देश का लोकतंत्र बचाने के लिए अपनी जान तक कुर्बान करने को तैयार है। काले झंडे दिखाने और गिरफ्तार होने वालों में महानगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष तुषार कपिल, समर्थ गर्ग, ठाकुर रतन सिंह, गौरव चौहान आदि प्रमुख थे।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।