Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

गेस्ट हाउस हत्याकांड: मुख्य आरोपी गिरफ्तार लेकिन नहीं हुई मृतक की शिनाख्त

क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार गेस्ट हाउस में हुई युवक की हत्या करने वाले फरार आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर घटनास्थल वाले दिन की डीवीआर, होटल का रजिस्टर, खून से सनी बेडशीट के अतिरिक्त हत्या में इस्तेमाल गमछा भी बरामद कर लिया है। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया की पैसों के लालच में आकर उसने युवक की हत्या कर दी थी। मृतक को बिना आईडी के होटल में कमरा दिया था और होटल के रजिस्टर में युवक ने अपना नाम व शहर का नाम लिखा था। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। हत्या में सहयोग करने वाले चार आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया की श्रवण नाथ नगर स्थित कबीर गेस्ट हाउस में 3 सितंबर की रात युवक की हत्या कर लाश को बिल्केश्वर रोड वन विभाग कार्यालय के पास फेंक दिया था। मृतक के हाथ में अंकित रोहित गुदा हुआ था हत्या में सहयोग करने वाले गेस्ट हाउस के प्रबंधक अरुण मोहित किशोर व कन्हैया को 11 सितंबर को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया था। पूछताछ में हत्या का मुख्य आरोपी गेस्ट हाउस संचालक रमेश चंद पुत्र छोटेलाल निवासी मोहल्ला मिर्जापुर बसी किरतपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी हनुमंत पुरम कनखल तभी से फरार चल रहा था आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही थी। फरार आरोपी गेस्ट हाउस का रजिस्टर, सीसीटीवी की डीवीआर भी निकाल कर अपने साथ ले गया था। मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के क्षेत्रों में संपर्क किया मगर शिनाख्त नहीं हो पाई। फरार आरोपी की तलाश में मुखबिर से सूचना मिली की ठोकर नंबर 10 बैरागी कैंप मार्ग पर उसे जाते हुए देखा गया है। सूचना पाकर क्षेत्र की घेराबंदी कर फरार चल रहे मुख्य आरोपी रमेश चंद को ठोकर नंबर 10 से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपी ने खुलासा किया कि 3 सितंबर को अंकित उसके पास सिंधु गेस्ट हाउस में आया था जिससे 1500 रुपए लेकर उसे उसने कबीर गेस्ट हाउस में रहने के लिए भेज दिया था। गेस्ट हाउस के मैनेजर अरुण ने उसे कमरा नंबर 108 दिया। गेस्ट हाउस के रजिस्टर में युवक ने अपना नाम अंकित निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश खुद ही दर्ज किया था। अंकित के पास 500 रुपए की गड्डी देखकर गेस्ट हाउस प्रबंधक को उसके कमरे में किसी को जाने से मना कर दिया था। उसी रात पिंकी नाम की महिला गेस्ट हाउस में आई थी जो किसी दूसरे कस्टमर के पास रात में रुकने के बाद सुबह 3:00 बजे चली गई थी। जिसे गल्ले के काउंटर से प्रबंधक से चाबी लेकर ₹2000 दिए थे। रात्रि में अंकित के कमरे में जाकर गमछे से गला घोट कर उसके कब्जे से 50,000 रुपए निकाल कर चला गया। सुबह दोबारा 9:00 बजे गेस्ट हाउस में आने के बाद कमरा नंबर 108 में ठहरे अंकित के बारे में जानकारी ली। अरुण ने कमरे में जाकर देखा तो मृत अवस्था में मिला। गेस्ट हाउस प्रबंधक व अन्य कर्मचारियों के सहयोग से युवक की लाश को गेस्ट हाउस से कहीं और फेंकने के लिए उन्हें लालच दिया गया। आरोपी की निशानदेही पर गेस्ट हाउस का रजिस्टर, सीसीटीवी की डीवीआर, खून से सनी बेडशीट व हत्या में इस्तेमाल किया गया गमछा बरामद किया गया। आरोपी से पूछताछ करने व मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। मृतक अंकित की शिनाख्त के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस से संपर्क किया गया है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!