Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

ग्रामीणों पर गोली चलाये जाने के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ताओं का उपवास, एसओ की हटाने की मांग

प्रदीप फुटेला
बेतालघाट। नैनीताल में स्टोन क्रेशर मालिकों द्वारा विगत दिनों ग्रामीणों पर गोली चलाए जाने के विरुद्ध और पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही न करने के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र हालसी के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना “उपवास” रखा गया। जिसमें कई जनप्रतिनिधि और ब्लॉक प्रमुख श्रीमती आनंदी बधानी ने प्रतिभाग किया। सभी के सामूहिक निर्णय पर जिलाधिकारी को खनन माफियाओं के विरुद्ध उचित
कार्यवाही न करने और स्थानीय पुलिस के पूरे महकमे की इस संदर्भ में संदिग्ध भूमिका के लिए तुरंत तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के लिए ज्ञापन प्रेषित किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर समय रहते पुलिस अधिकारियों को निलंबित नहीं किया गया तो अगले महीने बेतालघाट ब्लॉक में ही आमरण अनशन होगा और यह अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगे पूरी न की जाएंगी। सभी ने एक स्वर में एसओ प्रेम विश्वकर्मा को हटाने को माग की। अवैध खनन पर रोक लगाने की भी माग की।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!