Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

ग्लोबल निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, 2200 प्रतिभागियों द्वारा पंजीकरण करवाया

हरिद्वार ब्यूरो

हरिद्वार। स्पीहा एवं दयाल बाग आगरा के तत्वाधान में कक्षा चार से बारह तक के बच्चों के लिए ग्लोबल निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विश्व भर से लगभग 2200 प्रतिभागियों द्वारा पंजीकरण करवाया गया। यह प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में करवाई गई। जूनियर, सीनियर और सुपर सीनियर श्रेणी के अंतर्गत बच्चों को *जल- जीवन का आधार*, *प्रदूषण और पर्यावरण* तथा *जलवायु परिवर्तन और वित्तीय समाधान* विषयों पर लिखने के अवसर दिया गया। इस प्रतियोगिता को लगभग 15 जिलों में आयोजित किया गया जिसमें दयाल बाग रुड़की सेंटर पर 55 बच्चों ने दिए गए विषयों पर अपने विचारों को लिखित रूप में प्रस्तुत किया।
दयाल बाग रुड़की सेंटर के कार्यक्रम जिला अध्यक्ष श्री प्रेम सलूजा ने बताया कि भावी पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाना आवश्यक है। इस दौरान कारोना से बचाव के लिए जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया।
इनके संचालकों द्वारा यह भी बताया गया कि विजेता बच्चों के निबंध एक पुस्तक में संग्रहित किए जाएँगे। इससे पूर्व स्पीहा द्वारा 8 नवम्बर 2020 को चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें लगभग 2500 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Share
error: Content is protected !!