
मनोज सैनी
हरिद्वार। एक तरफ तो भाजपा पार्षद सपना शर्मा अपने विरोधियों के बाहर पड़े कूड़े को सफाई कर्मियों द्वारा नहीं उठाने दे रही है दूसरी और नगर निगम में भाजपा पार्षद निगम क्षेत्र में बदहाल सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने व डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये जिलाधिकारी, हरिद्वार को ज्ञापन दें रहे हैं। इससे भाजपाईयों के दोहरे चरित्र का पता चलता है। आपको बतातें चलें कि आर्यनगर की पार्षद सपना शर्मा आर्य नगर पीर वाली गली में पिछले कई दिनों से सड़क पर पड़े कूड़े को सफाई कर्मियों द्वारा इसलिये नहीं उठाने दे रही है क्योंकि वे कांग्रेस समर्थक है। सफाई कर्मी जब सड़क पर पड़े कूड़े को उठाने आते है तो पार्षद सपना शर्मा सफाई कर्मियों को कूड़ा उठाने के लिये मना कर देती है। इतना ही नहीं वह स्थानीय निवासियों से कहती है कि पहले भाजपा का बोर्ड लगाओ तभी यहां से कूड़ा उठेगा। इससे पहले पार्षद सपना शर्मा ने पीर वाली गली के निर्माण के समय मानकों के विपरीत वर्षों से बनी नालियों को निर्माण कर रहे कर्मचारियों द्वारा विधायक मदन कौशिक की शह पर बन्द करा दिया था जिस कारण बरसात के समय दर्जनों लोगों के घरों में बरसात व सीवर का गंदा पानी घुस जाता है जिससे अब तक लाखों का सामान खराब जो चुका है।
देखा जाए तो जिस प्रकार मेयर पति दिन रात, धूंप व बरसात में लोगों की समस्याओं को उठा रहे हैं उससे मदन समर्थकों में बेचैनी देखने को मिल रही है क्योंकि विधायक जी के 20 साल का विकास मेयर पति द्वारा जनता को दिखाया जा रहा है कैसे जनता के अरबों रुपये अब तक विकास के नाम पर ठिकाने लगाए जा चुके है और अपने रिश्तेदारों व चहेतों को बन्द कमरे में कमीशन के लिये निर्माण के ठेके देकर जनता की आंखों में धूल झोंकी जा रही है। कल ही हरिद्वार की मेयर श्रीमती अनिता शर्मा ने विधायक निधि से बने पुस्तकालय निर्माण के नाम पर हुए घोटाले का पर्दाफाश किया था उससे भाजपाई बौखला गए हैं और मेयर व मेयर पति पर आधारहीन व तथ्यहीन आरोप लगाकर अपना व अपने आका नगर विधायक मदन कौशिक का दामन बचाने का घटिया प्रयास कर रहे हैं। निश्चित ही अब पुस्तकालय निर्माण के नाम पर हो रहे घोटाले का भी पर्दाफाश जल्दी हो जायेगा।
More Stories
दो बार नोटिस के बावजूद अभिलेख उपलब्ध न कराने पर जिलाधिकारी ने किया ग्राम प्रधान को निलम्बित।
सूचना महानिदेशक का बड़ा कदम: झूठ फैलाने वालों पर चलेगा कानून का डंडा, साइबर सेल करेगी जांच।
प्रेस क्लब ने आयोजित किया दीपावली मिलन कार्यक्रम, उपहार पाकर खिल उठे प्रेस क्लब सदस्यों के चेहरे।