Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

घर में घुसकर नाबालिग के साथ किया बलात्कार, नाबालिग हुई गर्भवती, आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार, हरिद्वार की है घटना

क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक द्वारा घर में घुसकर नाबालिग को डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करने तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों को घटना की जानकारी नाबालिग के गर्भवती होने पर मालूम चली जिसके बाद नाबालिग के पिता ने गुरूवार को कोतवाली नगर में एक युवक को नामजद कराते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सों समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।


कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि गुरूवार को कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देते हुए बताया कि जुलाई माह में उसकी 15 साल की नाबालिग बेटी को घर पर अकेली होने का फायदा उठाकर एक युवक हिमांशु कामले पुत्र रणजीत सिंह निवासी म0न0- 22, सरस्वती विहार, रोहटा रोड मेरठ थाना टीपी नगर मेरठ (उ0प्र0) हाल श्यामलोक कॉलोनी भूपतवाला हरिद्वार घुस आया। आरोप हैं कि उसने बेटी को डरा धमका का जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। परिजनों को मामले की जानकारी हाल ही में उस वक्त लगी, जब बेटी ने पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत की। परिजनों ने बेटी की तकलीफ को समान्य जानकर चिकित्सक से दवा दिला दी लेकिन उसके बाद भी उसकी तकलीफ कम नहीं हुई तो चिकित्सक की सलाह पर अल्ट्रासाउंड कराया गया। अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट में बेटी के गर्भवती होने की जानकारी दी गयी। जिस पर उसकी पत्नी ने बेटी से मामले की जानकारी ली तो बेटी ने उक्त जानकारी दी।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामला महिला उपनिरीक्षक प्रिंयका भारद्वाज को सौपा गया। विवेचक प्रियंका भारद्वाज ने पीडिता के बयान लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी। विवेचक ने मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर ही सूचना के आधार पर आरोपी हिमांशु कामले को श्यामलोक कॉलोनी जाने वाले मार्ग पार्क सप्तऋषि हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी का मेडिकल कराने के बाद आज मा0 न्यायालय में पेश कर रही है।

Share
error: Content is protected !!