
मनोज सैनी
हरिद्वार। पुलिस को एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि एक व्यक्ति 10 नंबर ठोकर के बीच गंगा जी में फंसा है। मिली सूचना पर चौकी प्रभारी रोड़ी बेलवाला पवन डिमरी व प्रभारी चौकी चंडीघाट गजेन्द्र रावत द्वारा तत्काल जल पुलिस को मौके पर बुलाकर बोट के माध्यम से उक्त व्यक्ति को सकुशल सुरक्षित स्थान पर निकला गया जिससे घटना के बारे में पूछा तो उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम गंगा प्रसाद पुत्र गौकर्ण उम्र 47 वर्ष निवासी खलपुर थाना फरीदपुर जिला बरेली उत्तरप्रदेश बताया साथ ही उसने बताया की वह घर से परेशान होकर 26 अगस्त को शाम 05:00 बजे आत्महत्या करने के लिए चंडीपुल से कूदा था और बीच टापू पर फंस गया था। उक्त व्यक्ति के संबद्ध में परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है ।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।