![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2023/04/Compress_20230414_195658_8439.jpg)
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। मां के साथ गलत काम करने का प्रयास करने पर नशे में धुत बाप ने गुरूवार की देर रात सोते हुए बेटे पर पाठल से वार कर उसकी जान लेने का प्रयास किया। घायल के चिल्लाने पर मां व भाई बचाने के लिए पहुंचे। बताया जा रहा हैं कि बाप ने उन दोनों पर भी हमला बोल दिया। मां-बेटे अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाते हुए बाहर की ओर दौड़े, तभी बाप घायल बेटे को मृत समझ कर पाठल लेकर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। चिकित्सकों ने घायल की हालत गम्भीर देखते हुए उसको हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के सम्बंध दूसरे बेटे ने बाप के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली ज्वालापुर एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि पकंज कुमार पुत्र देवेन्द्र कुमार उर्फ मुच्छड़ निवासी लाल मन्दिर कॉलोनी ज्वालापुर ने तहरीर देकर शिकायत की है। शिकायत में कहा गया हैं कि बीती देर रात उसका भाई राहुल घर में गहरी नींद में सोया हुआ था। आरोप हैं कि इसी दौरान नशे में धुत बाप देवेन्द्र कुमार हाथ में पाठल लेकर पहुंचा और सोते हुए राहुल के सिर व गर्दन पर कई वार कर दिये। राहुल के चिल्लाने पर मां व दूसरा भाई बचाने के लिए पहुंचे, तो नशे में धुत बाप ने उन पर भी पाठल से हमला कर दिया। तहरीर में आगे कहा गया हैं कि मां और भाई अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाते हुए घर से बाहर की ओर भागे। जबकि वह घर से कुछ ही दूरी पर सोया हुआ था। मां और भाई का शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। नशेड़ी बाप नशे की हालत में भाई को मरा समझ कर पाठल लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बेटे की तहरीर पर नशेड़ी बाप के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जानलेवा हमला करने वाले नशेड़ी बाप की तलाश में जुट गयी है। एसएसआई ने बताया कि पूछताछ के दौरान जानकारी मिली हैं कि घायल राहुल नशेड़ी हैं और उसने नशे की हालत में 2-3 दिन पूर्व अपनी मां के साथ गलत काम करने का प्रयास किया था। जिसकी जानकारी बाप को लगने पर बीती रात उसकी जान लेने का प्रयास किया गया। बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने आरोपी बाप को क्षेत्र से दबोच लिया लेकिन पुलिस आरोपी नशेड़ी बाप की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रही है।
More Stories
खुलासा: वर्ष 2024 में उत्तराखंड में महिला अपहरण, हत्या, चोरी के अपराधों में बढ़ोत्तरी।
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग