
मनोज सैनी
रुद्रप्रयाग। श्री केदारनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित कराने के लिए जिलाधिकारी मनुज गोयल के निर्देशन में श्री केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों के स्वास्थ्य परीक्षण व बीमा करवाए जाने हेतु पशुपालन विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में शिविर लगाए जा रहे हैं। इसके लिए पशुपालन विभाग द्वारा रोस्टर तैयार करते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी नामित किए गए हैं।
इस आशय की जानकारी देते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशीष रावत ने अवगत कराया है कि मई माह में श्री केदार धाम यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना है साथ ही हाॅकर एवं मालिकों के लाईसेंस भी निर्गत किए जाने हैं। इसके लिए विभागीय चिकित्सकों की निगरानी में विकास खंडवार विभिन्न गांवों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। बताया कि 28 मार्च को विकास खंड ऊखीमठ के सिरसोली, बडासू व चंद्रापुरी में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 31 मार्च को जालमल्ला, खुमैरा व नैनी पौंडार, 04 अप्रैल को कालीमठ, नारायणकोटी व नागजगई में 07 अप्रैल को जाखधार व त्रिजुगी नारायण, 10 अप्रैल को ल्वारा व बांसवाड़ा में शिविर आयोजित किए जाएंगे। 13 अप्रैल को विकास खंड अगस्त्यमुनि के बड़ेथ व ऊखीमठ के साल्या में शिविर आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि उपरोक्त आयोजित होने वाले शिविरों के अतिरिक्त समस्त पशु चिकित्सालय में भी घोड़े/खच्चरों का स्वास्थ्य परीक्षण व बीमा करवाया जाएगा।
More Stories
दीपावली से पूर्व पुलिस ने फर्जी मावा गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा।
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।