
मनोज सैनी
जोशीमठ। उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जनपद चमोली के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर पहुंच गए हैं। मंगलवार को रविग्राम मैदान तक हेलीकॉप्टर से पहुंचने के बाद हरीश रावत आपदा प्रभावित गांवों की ओर कार से निकल पड़े हैं। इससे पहले कल उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि वह ‘उत्तराखंड की कष्ट की घड़ी में जब हम एक त्रासदी झेल रहे हैं। मैं उन लोगों को जो अत्यधिक विषम परिस्थितियों में जान हथेली में रख कर बचाव कार्य में लगे हैं, बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं उन लोगों को भी धन्यवाद देना चाहता हूँ जो इस कष्ट की घड़ी में राज्य सरकार को हिम्मत बधाने का काम कर रहे हैं। अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस का मैं विशेष तौर पर जिक्र करना चाहूंगा, उन्होंने इस दु:ख की घड़ी में हमारे साथ खड़े होने की घोषणा के साथ-साथ मदद के लिये आगे आने का भी भरोसा दिया है।’
गौरतलब है कि उत्तराखंड के चमोली जिले में अचानक ऋषिगंगा और धौलीगंगा नदी में पानी का जलजला आने से रैणी गांव में ऋषिगंगा नदी पर हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का डैम ध्वस्त हो गया था। इसने भारी तबाही मचाई और पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित धौलीगंगा नदी में एनटीपीसी के बांध को भी चपेट में ले लिया। इससे भारी तबाही मची और कई लोग अभी भी लापता हैं।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।