Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

चाइनीज माझे की चपेट में आकर उपप्रधान की बाल बाल बची जान, गले सहित आये 16 टाँके

हरीओम गिरी
रुड़की। रुड़की क्षेत्र में प्रशासन की लापरवाही अब लोगों की जान पर भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही है। क्षेत्र में जगह जगह खुलेआम चाइनीज मांझा बिक रहा है लेकिन प्रशासन ना जाने किस कारण चाइनीज मांझे पर कार्यवाही करने से बचता हुआ दिखाई दे रहा है। आज भी एक व्यक्ति चाइनीज मांझे के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया है।

यह व्यक्ति सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के टोडा कल्याण पुर गाँव के उप प्रधान है। जो ढंढेरा से होकर रुड़की आ रहे थे तभी वो चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए जिस कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गए है। गनीमत रही है की वो समय रहते संभल गए नहीं तो उनकी जान भी जा सकती थी क्योंकि चाइनीज माँझें ने उनके गले को काट दिया है। जिसमे छह टाँके आये है जब उन्होंने अपने गले को बचाने के लिए अपने हाथ का सहारा लिया तो उनका हाथ भी कट गया।

 

जिसमे पांच टाँके आये है और चाइनीज मांझा उनके माथे से भी टकराया है जिस कारण उनके माथे में भी पांच टाँके आये है।
बता दे की क्षेत्र में आये दिन चाइनीज मांझे के कारण लोगो के घायल होने की घटनाये सामने आ रही है। चाइनीज मांझा बेचना प्रतिबंधित है जो अपराध की श्रेणी में आता है लेकिन रुड़की क्षेत्र का प्रशासन ना जाने किस कारण कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। इसलिए चाइनीज मांझे को बेचकर कुछ व्यापारी लोगो की जिंदगी खिलवाड़ करते हुए मोटा मुनाफा कमा रहे है।

क्षेत्र के लोग पहले भी चाइनीज मांझे के खिलाफ आवाज उठा चुके है लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है जिससे लोगो में गुस्सा देखने को मिल रहा है।

Share
error: Content is protected !!