
मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तराखंड युवा आर्मी एकता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम शर्मा ने चित्रा टॉकीज के व्यापारी की आवाज उठाते हुए कहा है कि सरकार द्वारा चित्रा टाकीज से उठाये गए व्यापारियों को उनकी जगह पर स्थापित किया जाए। उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व चित्रा टॉकीज के सामने सालों से बैठे चले आ रहे व्यापारी भाइयो की दुकानों पर पिछले कुंभ के दौरान अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे व्यापारियों की दुकाने तोड़ी गईं थी। जोकि इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार की तरफ से उन व्यापारियों को दूसरी जगह पर कोई स्थान नहीं दिया गया है जिससे वे परिवार का पालन पोषण भी नहीं कर पा रहे है और न ही उन उजाड़े गए व्यापारियों का अभी तक कोई समाधान निकाला गया है। प्रेम शर्मा ने कहा की बहुत से व्यापारी भाई परेशान होकर दिहाड़ी, मजदूरी करने पर विवश है। राज्य मे सरकार बदलती गईं लेकिन व्यापारी का कोई समाधान नहीं निकला। 4 बार के विधायक एवं 2 बार से चले आ रहे मंत्री मदन कौशिक ने भी इनकी और कोई ध्यान नहीं दिया। 2 बार नगर निगम मे भी इनकी पार्टी के प्रतिनिधि रहे फिर भी इन व्यापारी भाइयों की कोई सुध ली गईं। अमज़द अली ने कहा सरकारों ने गरीबों और व्यापारी भाइयो का शोषण ही किया है। उत्तराखंड युवा आर्मी व्यापारी भाइयो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ ख़डी हुई है। जल्दी ही बेरोजगार व्यापारी भाइयो के साथ मिलकर उसी स्थान पर धरना दिया जायेगा और व्यापारी भाइयो को न्याय दिलाकर रहेंगे। सरकारों ने व्यापारियों, मजदूरों और बेरोजगारों पर सिर्फ अत्याचार ही किया है।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।