
मनोज सैनी
हरिद्वार। थाना कनखल में योगेश विश्नोई पुत्र श्री हरि गोपाल निवासी शिवपुरी कालोनी जगजीतपुर ने तहरीर देते हुए बताया कि उसके विष्णु गार्डन में निर्माणाधीन मकान के बाहर से 29 सितम्बर की रात्रि में लगभग एक कुन्टल सरिया अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मु0अ0सं0 337/21 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर लिया था।
सरिया चोरी की घटना के अनावरण हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल व आस पास क्षेत्र के सी0सी0टी0वी0 फुटेज का गहनता से अवलोकन किये जाने के साथ-साथ माल मुलजिम की सुरागरसी पतारसी करते अभियुक्तगणों सम्बन्ध में जानकारी की गयी तथा मुखबिर मामूर किये गये। आज प्रातः मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सिंहद्वार के पास से 4 अभियुक्तों मोहित पुत्र राकेश कुमार (उम्र 22 वर्ष), रजत पुत्र अजीत सिंह (उम्र 20 वर्ष), संदीप पुत्र हीरालाल (उम्र 26 वर्ष), विकास पुत्र प्रभु (उम्र 22 वर्ष) समस्त निवासीगण शिवपुरी जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा पूछताछ में उक्त सरिया चोरी करना स्वीकार किया गया तथा अपनी निशानदेहही पर चोरी किया गया सरिया सड़क के किनारे झाडियों से बरामद कराया गया।
अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मय माल के थाना हाजा पर दाखिल किया गया है जिन्हें मा० न्यायालय में पेश किया जा रहा है। चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार प्रभारी चौकी जगजीतपुर, उ0नि0 देवेन्द्र कुमार थाना, कां0 पप्पू कश्यप, बलवन्त, जयपाल सिंह, भरत, हरेन्द्र प्रमुख थे।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।