
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। श्री रामलीला समिति चौक बाजार ज्वालापुर में चल रही रामलीला में शुक्रवार को रंगमंच पर सीता खोज एवं लंका दहन का मंचन किया गया। इस मौके पर देर रात तक चली रामलीला का हजारों दर्शकों ने आनंद लिया, वही इससे पूर्व कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथियों श्री गंगा सभा हरिद्वार के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, भागवताचार्य पं.वासुदेव मिश्रा, पं.शांतनु शर्मा सराय वाले, राजबीर सिंह चौहान महामंत्री भेल मजदूर कल्याण परिषद इंटक एवं यशवंत सिंह सैनी पूर्व नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी के द्वारा भगवान राम लक्ष्मण की आरती कर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने श्री राम लीला समिति के आयोजको को इस पुनीत कार्य के लिए अपनी ओर से मंगलमय शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित दर्शकों से भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष पं शशिकांत वशिष्ठ, महामंत्री शिवम अंगार सोडिया, संयोजक सुबोध बंसल, ईश्वर चंद जैन, शांतनु सिखोला, चंद्र मोहन विद्याकुल, नीरज मंगल, रमन पटवर, संजय बेगमपुरिया, बक्शी चौहान, आशीष अल्हड, लव चौहान, शिवम मिश्रा, विभोर बेगमपुरिया, प्रत्यूष आत्रेय, गजेंद्र वर्मा, प्रिंस कीर्तिपाल, सुरेंद्र वर्मा, विजय गुप्ता, मनोज चौहान, वीरेंद्र झा, सुधीर शर्मा, प्रशांत चौहान, प्रदीप जयवाल आदि ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।