नगर निगम और गंगा प्रदूषण के खिलाफ व्यापारियो ने दी घेराव प्रदर्शन की चेतावनी
सुनील मिश्रा।
हरिद्वार। हरिद्वार की उप नगरी ज्वालापुर के सबसे व्यस्ततम भीड़भाड़ वाले चौक बाजार पोस्ट ऑफिस के बाहर आज सुबह एक बार फिर से नालियां और सीवर चोक हो जाने के कारण यहां के रहने वाले स्थानीय निवासियों को मुश्किलों का सामना करना पडा। वहीं नालियां चोक हो जाने के कारण पोस्ट ऑफिस के बाहर की सड़क एक दुर्गंध गंदे नाले के रूप में तब्दील हो गई। जिसके कारण आम ग्राहकों और स्थानीय निवासियों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा। इस समस्या को लेकर यहां के स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों में नगर निगम और गंगा प्रदूषण विभाग के विभागीय अधिकारियों के खिलाफ काफी गुस्सा और गहरी नाराजगी है। कड़ा आक्रोश प्रकट करते हुए उनके घेराव प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।स्थानीय निवासी चौक बाजार व्यापार संघ के महामंत्री राजीव तुम्बडिया के अनुसार उन्होंने इस संबंध में नगर निगम के एमएनए और गंगा प्रदूषण के आला अधिकारियों को इस बाबत पूर्व में कई बार लिखित सूचना दी है लेकिन आज तक इस समस्या का कोई ठोस निदान नहीं हो पाया है। जिसके कारण यहां रहने वाले स्थानीय नागरिको का जीवन दूभर हो गया है और व्यापारियों का व्यापार भी चौपट हो गया है। दुकानों पर कोई भी ग्राहक नहीं पहुंच पा रहा है। इस बाबत महामंत्री राजीव तुम बढ़िया ने जल्द ही इस समस्या का निराकरण नहीं किए जाने पर आला अधिकारियों का घेराव और उनके ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। आक्रोश प्रकट करने वालों में इंद्रजीत मल्होत्रा, राजू पहावा, शुभम कीर्तिपाल, विनोद भारद्वाज, पिंकू करणवाल, मोहित पालीवाल, शुभम विद्याकुल, आशुतुम बढ़िया, सुरेंद्र अग्रवाल आदि व्यापारी मौजूद रहे।
More Stories
12 नवंबर को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंच रहे हैं कांग्रेस निकाय चुनाव प्रभारी प्रकाश जोशी।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति ने सादगी के स्थानीय उत्तराखंड का 25 वां स्थापना दिवस।
गंगा दीपोत्सव: लगभग 3.50 लाख दीपकों से जगमगाएंगे गंगा घाट, 500 ड्रोन से होगा भव्य व आकर्षक ड्रोन शो।