क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। छात्रवृत्ति घोटाले में जिला कारागार में बंद सहारनपुर निवासी से पश्चिमी यूपी के कुख्यात द्वारा दस लाख रुपए रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। कुख्यात के इशारे पर रंगदारी की 6 लाख रुपए की रकम वसूलने वाले एक गुर्गे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि षड्यंत्र में शामिल दो आरोपियों की तलाश की जारी है। जेल में बंद दो आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया गया। सिडकुल थाना प्रभारी एलएस बुटोला ने बताया कि जिला कारागार में छात्रवृत्ति घोटाले में बंद विचाराधीन कैदी अनिल सैनी पुत्र बच्चन राम सैनी निवासी कमालपुर छुटमलपुर, फतेहपुर सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) ने तहरीर देकर बताया कि जेल में बंद इंतजार उर्फ पहलवान भूरा निवासी मोहल्ला जाटान पुरकाजी, मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) ने 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। रकम ना देने पर परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी थी। इसी बीच इंतजार उर्फ पहलवान का दिल्ली के सुनार की पत्नी से रंगदारी मांगने के मामले में हुई शिकायत पर पुलिस व एसटीएफ टीम ने छापा मारकर उसके बैरिक से दो मोबाइल फोन बरामद किए थे। इस घटना के बाद कुख्यात का टिहरी जेल में स्थानांतरण हो गया था। जेल में बंद कुख्यात के साथी सचिन कौशिक ने 10 लाख की रंगदारी न मिलने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसके चलते मेरे भाई ने डेढ़ लाख रुपए नगद विवेक शर्मा के कहने पर गौरव को दिए और चार लाख की रकम एक अकाउंट नंबर में ट्रांसफर कर दी। बाकी की रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि विचाराधीन कैदी अनिल सैनी की तहरीर पर मामले की जांच करने पर चार लाख की रकम बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गई थी। बैंक खाता अब्दुल समद पुत्र मोहम्मद खालिद निवासी पश्चिमी अंबर तालाब, गंग नहर रुड़की, हरिद्वार का था। दबिश देकर आरोपियों को उनके घर से दबोच लिया। पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि वह इंतजार उर्फ पहलवान के लिए धन उगाही का काम करता है। रंगदारी मामले में फरार विवेक शर्मा व गौरव की तलाश की जा रही है। टिहरी जेल में बंद इंतजार उर्फ पहलवान व जिला कारागार में बंद सचिन कौशिक को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
More Stories
6 साल के लिए बीजेपी से निकाले गए मनोज गर्ग।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते फिर बदलेगा मौसम।
डीएम ने किया कृषि उत्पादन मण्डी समिति का स्थलीय निरीक्षण।