
मनोज सैनी
ऊधमसिंह नगर। राजकीय इंटर कॉलेज की 11 वीं कक्षा की एक छात्रा ने थाना कुंडा में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि वह राजकीय इंटर कॉलेज कुंडा में ग्यारहवीं क्लास की छात्र है। स्कूल में कार्यरत लैब सहायक धर्मेंद्र सिंह गलत इरादे से उससे संबंध बनाने के लिए परेशान करता है।
छात्रा की लिखित तहरीर ले आधार पर आरोपी लैब सहायक पर आरोप अंकित किए गए। जिसके आधार पर थाना कुंडा पर मुकदमा अपराध संख्या 186/21 धारा 354 क (1) (2) (4) ग व 9/10 पोक्सो अधिनियम पंजीकृत किया गया। जिसमें अभियुक्त धर्मेंद्र पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम नलाई थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया जिसको बाद आवश्यक कार्रवाई मा. न्यायालय पेश किया जा रहा है।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।